नकदी व सोना चांदी के जेवरात चोरी मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार
सीआइए सिरसा पुलिस ने बीती 6 दिसंबर 2020 को शहर के रोड़ी बाजार क्षेत्र में एक महिला से पर्स चोरी मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा: सीआइए सिरसा पुलिस ने बीती 6 दिसंबर 2020 को शहर के रोड़ी बाजार क्षेत्र में एक महिला से पर्स चोरी मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआइए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान राजकुमार व उसकी पत्नी विमला निवासी रानियां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर 22 हजार रुपये की चोरीशुदा नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 20 हजार रुपए की चोरीशुदा नगदी व सोने का मंगलसूत्र बरामद किया जा चुका है। सीआइए सिरसा प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता राजबाला निवासी कंवरपुरा की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच सीआइए सिरसा को सौंपी गई थी। मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझी, दोनों आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, सिरसा: सीआइए सिरसा पुलिस टीम ने बीती 3 सितंबर 2017 को शहर के नेहरु पार्क सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। सीआइए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान अजय कुमार निवासी सुखसागर कालोनी व शुभम निवासी शांति नगर सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशान देही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहर सिरसा की सरस्वती कालोनी निवासी संत लाल की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। सीआइए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने से इंकार नही किया जा सकता ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।