सिरसा में ओवरडोज से युवक की मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
सिरसा के रानियां थाना पुलिस ने ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में नशा सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक युवक इंदरजीत को नशे में उपयोग होने वाली गोलियां सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी गोपी के घर से नशे की गोलियां भी बरामद की है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया गया है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। जिला के रानियां थाना पुलिस ने ओवरडोज से युवक की मौत मामले में नशा सप्लाई करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान संतावाली गांव निवासी बख्शीश उर्फ शीशा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने मृतक युवक इंदरजीत को नशे में उपयोग होने वाली गोलियां सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपित गोपी के घर से लोहे की अलमारी के पीछे से नशे की गोलियां भी बरामद की है।
रानियां थाना प्रभारी गुरुमिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया गया है वहीं घटना में अन्य नामजद आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।
20 वर्षीय इंदरजीत सिंह की हुई थी मौत
संतावाली निवासी 20 वर्षीय इंदरजीत सिंह की 20 अगस्त को नशे की अधिक मात्रा का सेवन करने से मौत हुई थी। थाना प्रभारी रानियां उप निरीक्षक गुरुमिंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन ने घटना की सूचना दी थी। मृतक के पिता जसबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका बेटा बुरी संगत में पकड़कर नशे का आदी हो गया था।
इंदरजीत ने बताया था कि वह जग्गा सिंह, बख्शीश सिंह उर्फ शीशा, जसपाल सिंह उर्फ बब्बू, गोपी सिंह उर्फ निक्कू समेत कई लोगों से नशे में उपयोग होने वाली गोलियां खरीदता था। 19 अगस्त को इंदरजीत ने हरजिंदर सिंह से गोलियां लीं और ओवरडोज के कारण बेहोश हो गया, जिसके अगले दिन 20 अगस्त को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।