सिरसा में मीटर काटने गई बिजली विभाग की टीम के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सिरसा में बिजली विभाग की टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 24 जुलाई 2025 को जब टीम बकाया बिलों के लिए कनेक्शन काटने गई तो राजेंद्र उर्फ गोलू और हनुमान ने कथित तौर पर उन पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना शहर सिरसा पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिजली विभाग की टीम पर हमला करने और गाली-गलौज करने के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान ढाणी तेजा सिंह निवासी राजेंद्र उर्फ गोलू तथा हनुमान के रूप में हुई है।
शहर थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गत 24 जुलाई 2025 को बिजली विभाग के जेई रोहताश कुमार अपनी टीम के साथ मोहल्ला ढाणी तेजा सिंह में बकाया बिजली बिल के प्रकरण में कनेक्शन काटने व मीटर उतारने पहुंचे थे।
उसी दौरान आरोपित राजेन्द्र उर्फ गोलू तथा हनुमान ने सरकारी कर्मचारियों पर हमला कर दिया। आरोपितों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी।
सरकारी कार्य में बाधा डालने की इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। विभाग की सूचना पर शहर थाना में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश कर कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।