Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: रेडक्रॉस भवन में लगा ट्यूबवेल खराब, पेयजल आपूर्ति ठप; पीने के पानी के लिए तरसे लोग

    रानियां बाजार के रेडक्रॉस भवन में ट्यूबवेल खराब होने से वार्ड 19 में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर जल्द समाधान की मांग की है। ट्यूबवेल की केबल जलने से बार-बार खराबी आ रही है जिससे हजारों लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    By Surender Kumar Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    ट्यूबवेल खराब होने से पानी के लिए तरसे लोग

    जागरण संवाददाता, सिरसा। वार्ड नंबर 19 की पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन में लगे ट्यूबवेल की खराबी के चलते वार्डवासियों के समक्ष पिछले दो दिन से आ रही पेयजल किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा व विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि वार्ड का ट्यूबवेल खराब होने से धाना कटली वाली गली, गली बावड़ी वाली, गली खाईवाली सहित अन्य गलियों में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है जिसके चलते हजारों लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।

    पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से खराब पड़े इस ट्यूबवेल के कारण उनके पास निरंतर शिकायतें आ रही हैं जिसके चलते उन्होंने विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधा और उनसे इस ट्यूबवेल को अतिशीघ्र ठीक करने का आग्रह किया है। उन्होंने विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव कंसल से बात कर उनके संज्ञान में ट्यूबवेल खराब होने की बात सामने लाई और शीघ्र समाधान की गुहार की।

    पूर्व पार्षद ने विभाग के कार्यकारी अभियंता को बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने प्रयास करते हुए ट्यूबवेल में नई मोटर व पंप लगवाए थे। मगर ज्यादा समय तक ट्यूबवेल के चलाने के कारण केबल कई स्थानों से जल गई है। केबल में ज्यादा जोड़ होने के कारण ट्यूबवेल बार बार खराब हो रहा है। उन्होंने नई केबल डलवाने की मांग भी संबंधित अधिकारी से की है। नीतू सोनी ने बताया कि उनकी गुहार पर विभागीय अधिकारी ने अविलंब इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।