सिरसा में चलती ट्रेन में बुजुर्ग दंपति और युवक से लूटपाट, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
सिरसा में जींद-हिसार रेलगाड़ी में एक बुजुर्ग दंपति और युवक से हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की। हरिविष्णु कॉलोनी निवासी पवन कुमार ने बताया कि सुखचैन के पास तीन युवकों ने उनके नानाजी से मोबाइल और नकदी छीनी साथ ही पवन का पर्स और चेन भी लूट ली। जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। बठिंडा से सिरसा आ रही जींद-हिसार रेलगाड़ी में सवार बुजुर्ग दंपति व युवक के साथ हथियारों के दम पर छीनाझपटी की वारदात सामने आई है। पीड़ित ने जीआरपी थाना में घटना की शिकायत देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस को दी शिकायत में हरिविष्णु कॉलोनी निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह अपने बुजुर्ग नाना-नानी के साथ हरिद्वार से बठिंडा तक ट्रेन पर आए थे। यहां से सिरसा पहुंचने के लिए जींद-हिसार रेलगाड़ी में सवार हुए।
पीड़ित के अनुसार रेलगाड़ी जैसे ही रास्ते में सुखचैन के पास रूकी तो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए तीन युवक ट्रेन में सवार हुए और चलती ट्रेन में उसके नाना के हाथ से मोबाइल छीन लिया व जेब से करीब पांच हजार रुपये निकाल लिए।
पवन ने बताया कि तीनों युवकों ने उसका पर्स निकाला जिसमें पांच हजार रुपये थे। इसके अलावा चांदी की चेन व हाथ में डाला हुआ कड़ा भी छीन लिया और वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
युवकों के पास कापा, राड़ व लोहे की पाइप थी और चलती ट्रेन में वारदात करने के बाद ट्रेन की चेन खींचकर भाग गए। इसके बाद रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। जीआरपी थाना ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।