सिरसा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से गिरने से बुजुर्ग की हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस
सिरसा में सहारणी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से गिरने से एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिन्होंने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष है और उसने सफेद कुर्ता-पाजामा पहना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। ट्रेन से गिरने पर गांव सहारणी रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में स्थित मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया है। राजकीय रेलवे थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे उन्हें सूचना मिली की सहारणी फाटक के पास एक बुजुर्ग गिरा पड़ा है।
सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग के सिर व शरीर पर चोट लगी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग रात को किसी चलती ट्रेन से गिरा है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है।
जांच किए जाने के बाद उसके पास एक मोबाइल नंबर लिखी पर्ची पाई गई है। जिस पर संपर्क किया गया तो उसने पहचानने से इनकार कर दिया। मृतक ने सफेद कुर्ता पाजामा और राजस्थानी पगड़ी पहनी हुई है। मृतक करीब 70 वर्षीय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।