Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa News: नहर में डूबने से नौ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:56 PM (IST)

    सिरसा के नाथूसरी कलां गांव में एक दुखद घटना घटी। खेत में काम कर रही महिला का नौ वर्षीय बेटा विहान खेलते समय नहर में डूब गया। बच्चे की मां नरमा चुगाई कर रही थी जबकि बच्चे नहर किनारे खेल रहे थे। खोजबीन के बाद बच्चे का शव लुदेसर गांव के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    नहर में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा (सिरसा)। नाथूसरी कलां गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रही महिला का नौ वर्षीय बेटा खेल-खेल में नहर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार नाथूसरी कलां निवासी सरला देवी खेत में नरमा चुगाई कर रही थी। उनका बेटा विहान और बेटी पास ही बरूवाली नहर के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान विहान अचानक नहर में गिर गया। दोपहर करीब दो बजे जब मां ने बेटे को पास न देखकर तलाश शुरू की तो बेटी ने बताया कि वह नहर की ओर गया था।

    घबराई मां ने ग्रामीणों को बुलाकर खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर तक तलाश के बाद भी सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। थाना नाथूसरी चौपटा से सब-इंस्पेक्टर नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोज शुरू की।

    घंटों की मशक्कत के बाद विहान का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर गांव लुदेसर के पास से बरामद हुआ है। विहान के माता-पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।