राशन गबन मामले में तीन डिपो संचालक काबू
- वर्ष 2015-16 में उपभोक्ताओं का हजारों क्विंटल राशन गबन करने का है मामला

- वर्ष 2015-16 में उपभोक्ताओं का हजारों क्विंटल राशन गबन करने का है मामला
- खाद्य आपूर्ति विभाग व कांफेड के आठ अधिकारियों सहित 58 डिपो संचालकों पर दर्ज हुआ था मामला जागरण संवाददाता, सिरसा : वर्ष 2015-16 में उपभोक्ताओं का हजारों क्विंटल राशन हड़पने मामले में सीआइए सिरसा पुलिस ने आरोपित डिपो होल्डरों नरेश व गोपीराम निवासी चत्तरगढ़पट्टी व विजय निवासी गांधी कॉलोनी को काबू किया है। पुलिस द्वारा काबू किए गए नरेश व गोपीराम दोनों सगे भाई हैं। इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के सात अधिकारियों को काबू किया जा चुका है। इस मामले में एसआइटी जांच कर रही है। डीएफएससी अशोक बांसल की शिकायत पर वर्ष 2017 में विभाग के आरोपित आठ अधिकारियों व 58 डिपो होल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग एएफएसओ जगतपाल, नरेंद्र सरदाना, इंस्पेक्टर संजीव कुंडू, डीएफएससी के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर अशोक कुमार, कांफेड के स्टोर कीपर रविद्र कुमार व सेवानिवृत्त स्टोर कीपर महेंद्र मेहता को काबू किया जा चुका है। इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पकड़े गए आरोपित विभागीय कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के आरोपित अधिकारियों ने शहर के 58 डिपो होल्डरों से मिलकर 15 से 20 हजार क्विंटल गेहूं, दो हजार क्विंटल चीनी, 1200 क्विंटल दाल व हजारों लीटर केरोसिन तेल उपभोक्ताओं के पास पहुंचने से पहले ही खुर्द बुर्द कर दिया। इस मामले में डीएसपी आर्यन चौधरी की अगुवाई में एसआइटी का गठन किया गया है।
राशन गबन मामले में जांच करते हुए पुलिस ने तीन डिपो संचालकों को काबू किया है। आरोपितों में दो सगे भाई है। आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
- इंस्पेक्टर नरेश कुमार, प्रभारी सीआइए सिरसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।