Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामर्स के बाद चार्टेड अकाउंटेंट प्रोफेशन में काफी संभावनाएं : पलक मेहता

    सिरसा (विज्ञप्ति) जेसीडी मेमोरियल कालेज में कामर्स के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिग

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    कामर्स के बाद चार्टेड अकाउंटेंट प्रोफेशन में काफी संभावनाएं : पलक मेहता

    सिरसा, (विज्ञप्ति) : जेसीडी मेमोरियल कालेज में कामर्स के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिग व गाइडलाइन सेशन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता आइसीएआइ काउंसलर पलक मेहता रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बीकाम और एमकाम के बाद इस फील्ड में मौजूद रोजगार और नौकरियों की संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया गया व बताया गया कि विद्यार्थी किस प्रकार तैयारी करके सरकारी व मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्ता पलक मेहता ने कहा कि देश में कामर्स के बाद बहुत सारे विकल्प खुले हैं जहां एक तरफ सरकारी विभागों में भी कामर्स के विद्यार्थियों के लिए अनेक नौकरियां हैं वही कामर्स के विद्यार्थी अपना बिजनेस या फ्रीलांस काम भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से यह देश बिजनेस में ग्रोथ कर रहा है उस हिसाब से सीए मौजूद नहीं है। इसलिए जो भी विद्यार्थी कामर्स के बाद चार्टेड अकाउंटेंट के प्रोफेशन में जाते हैं उनके लिए संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आगे जाकर फाइनेंशियल काउंसलर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं। मुख्य वक्ता पलक मेहता ने विद्यार्थियों को बताया कि वो किस तरह सीए के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और आगे जा कर इस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं।

    कालेज प्राचार्या डा. शिखा गोयल ने कहा कि कोरोना के बाद जिस तरह से जाब मार्केट में अस्थिरता आई है और वर्क प्लेस की परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं, उस हिसाब करियर प्लानिग सबसे महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी अपने प्रोफेशन में जाने से पहले पूरी तरह से प्लानिग कर ले और उनको विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलता रहे ताकि वह आगे अपने करियर से जुड़े सही फैसले ले पाए।