Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:31 PM (IST)
सिरसा के रानियां थाना पुलिस ने चांदी के जेवरात और अन्य सामान की चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता पूनम के अनुसार 17 मई को उनके घर से अज्ञात लोग चांदी का कड़ा बाजूबंद और घरेलू सामान चुरा ले गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संवाद सहयोगी, रानियां। सिरसा के रानियां थाना पुलिस ने चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए एक युवक काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गांव बणी निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 17 मई को वह शादी समारोह में गई हुई थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीछे से अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर अलमारी से चांदी का कड़ा व बाजूबंद तथा घरेलू सामान चोरी करके ले गए थे। रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर रानियां थाना में चोरी का योग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गांव बणी क्षेत्र से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त में चोरीशुदा चांदी व अन्य समान बरामद कर लिया है।
रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।