Sirsa: पटाखे विस्फोट में तीसरे घायल ने भी तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या तीन; बहन ने पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
Sirsa Firecracker Explosion पटाखा घर विस्फोट में तीसरे घायल 15 वर्षीय गोपाल उर्फ मल्ली ने भी दम तोड़ दिया है। उसकी मौत के बाद बहन ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। बता दें 10 जनवरी को डबवाली के जीटी रोड रेलवे फाटक के समीप पटाखा घर में विस्फोट हुआ था। मौके पर गोली नामक नाबालिग की मौत हो गई थी

संवाद सहयोगी, डबवाली (सिरसा)। पटाखा घर विस्फोट में तीसरे घायल 15 वर्षीय गोपाल उर्फ मल्ली ने भी दम तोड़ दिया है। उसकी मौत के बाद बहन ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। डबवाली के प्रेमनगर निवासी हाल जिला जींद के गांव धिमाणा निवासी पूजा ने पुलिस को बताया है कि वह दस दिन से पिता छोटे लाल के घर आई हुई थी।
काम के बदले मिलता था 150 रुपये मजदूरी
उसका भाई गोपाल उर्फ मल्ली डबवाली के वार्ड नंबर निवासी ज्ञान चंद के बेटे गग्गू की फैक्ट्री में पटाखे बनाता था। गग्गू उसके भाई को काम पर फैक्ट्री में जबरदस्ती बुलाता था। उससे दिन-रात काम करवाता था, बदले में 150 रुपये मजदूरी देता था। उसके पिता छोटे लाल ने काफी बार गोपाल को काम पर भेजने से मना किया था।
गग्गू की फैक्टी में हुआ विस्फोट
लेकिन गग्गू उसके भाई को जबरदस्ती काम पर लेकर जाता था। गग्गू की फैक्टी में जब विस्फोट हुआ तो उसका भाई काम पर था। वह सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो गोपाल को कई लोगों ने उठा रखा था। उसके भाई का शरीर जला हुआ था।
यह है पूरा मामला
बता दें, 10 जनवरी को डबवाली के जीटी रोड रेलवे फाटक के समीप पटाखा घर में विस्फोट हुआ था। मौके पर गोली नामक नाबालिग की मौत हो गई थी जबकि मल्ली तथा पटाखा घर का मालिक ज्ञान चंद घायल हो गए थे।
फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में घायलों ने भी दम तोड़ दिया था। हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने ज्ञान चंद तथा उसके परिवारजनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: Jind Crime: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ASI को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।