Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाटक गुड बाय स्वामी से की अंधविश्वास व पाखंड पर चोट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Apr 2021 06:30 AM (IST)

    सिरसा हरियाणा कला परिषद् हिसार मंडल के तत्वावधान में केएल थियेटर द्व ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाटक गुड बाय स्वामी से की अंधविश्वास व पाखंड पर चोट

    जागरण संवाददाता, सिरसा : हरियाणा कला परिषद्, हिसार मंडल के तत्वावधान में केएल थियेटर द्वारा आयोजित किए गए दूसरे नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव सभागार, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को दूसरे दिन नाटक गुड बाय स्वामी का मंचन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर सुरेंद्र मल्होत्रा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार रातुसरिया की रही। संस्कार भारती संरक्षक, शाखा सिरसा रामसिंह यादव, गंगाधर वर्मा व केएल थियेटर के सदस्य मौजूद रहे। नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन गायत्री थियेटर ग्रुप भिवानी के सुशील कुमार सिंह द्वारा लिखित व रवि शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक गुड बाय स्वामी का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से में समाज में फैले अंधविश्वास और पाखंड पर करारी चोट करते हुए अंधविश्वास और पाखंड को त्यागने का संदेश दिया। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे डा. सुरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि आज समाज, देश अंधविश्वास और पाखंडों जैसी बुराइयों को जोरों से पकड़े हुए है। जब तक हमारा देश इन सब बुराइयों से ऊपर नहीं उठेगा, तब तक समाज-देश तरक्की नहीं कर सकता। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद्, हिसार मंडल से भुवन चन्द्र पांडे, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, शाह सतनाम ग‌र्ल्ज स्कूल से प्रधानाचार्य शीला पूनिया मौजूद रही।