सिविल अस्पताल रोड स्थित ग्रीन बेल्ट बदहाल, प्रशासन बेखबर
जागरण संवाददाता सिरसा जिला प्रशासन द्वारा डबवाली रोड से नागरिक अस्पताल तक बनाई गई ग्रीन ब

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला प्रशासन द्वारा डबवाली रोड से नागरिक अस्पताल तक बनाई गई ग्रीन बेल्ट देखरेख के अभाव में बदहाल हो चुकी है। आलम यह है कि इस ग्रीन बेल्ट में बेसहारा पशुओं का जमघट लगा रहता है। लोगों को बेसहारा पशुओं के बीच ही सैर करनी पड़ रही है। इसलिए कुछ लोगों ने तो यहां सैर करना भी बंद कर दिया है।
आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि अनाजमंडी तथा ब्लाक में रहने वाले लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्रीन बेल्ट में सुबह-शाम सैर करने जाते हैं। कुछ समय से ग्रीन बेल्ट की ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण यह ग्रीन बेल्ट उजाड़ व बदहाल हो चुकी है। ग्रीन बेल्ट के अंदर फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दीवार व लोहे की ग्रिल टूट चुकी हैं। पानी न देने के कारण घास व पौधे सूख रहे हैं। मनोहर मेहता ने बताया कि इस संबंध में सीएम विडो पर भी दो बार शिकायत दे चुके हैं। अधिकारियों को भी बार-बार अवगत कराया गया है लेकिन कोई भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। यहां सैर करने आने वाले राजन बावा, कृष्ण सुखीजा एडवोकेट, डा. अशोक गुप्ता, अशोक कामरा, रणजीत सिंह, सुजीत कुमार ने भी बताया कि ग्रीन बेल्ट अब उजड़ चुकी है क्योंकि प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जब एचएसवीपी के अधीन थी, तब तक ठीक था, मगर अब यह भी पता नहीं है कि इसकी देखरेख किस विभाग के पास है। ----- सिरसा अनाजमंडी में भी गंदगी व अव्यवस्था आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता कहा कि इस समय सिरसा अनाजमंडी में गेहूं खरीद का सीजन चल रहा है, लेकिन मार्केट कमेटी अधिकारी मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंडी में इस समय हर तरफ कचरे के ढेर लगे हुए हैं। गेहूं खरीद के दौरान जो कचरा यहां एकत्र हुआ था, वह अभी तक नहीं उठाया गया है। मंडी में बने हुए शौचालयों में सफाई नहीं हो रही है इस कारण हर समय बदबू उठती रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।