सिरसा में मेडिकल संचालक पर हमला करने वाला पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद
सिरसा में मेडिकल शॉप संचालक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना सदर सिरसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरवाईं कलां से पकड़ा। गुरप्रीत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना सदर सिरसा पुलिस ने मेडिकल शॉप संचालक को तेजधार हथियारों से चोट मारने के मामले में पांचवें आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी फरवाईं कलां जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुखदेव ने बताया कि गत चार अगस्त को रात श्रवण कुमार निवासी सिकन्दरपुर अपनी मेडिकल दुकान पर बैठा था। इसी दौरान मोटर साइकिलों पर सवार होकर कुछ युवक वहां पहुंचे।
आरोपितों ने तेजधार हथियारों से श्रवण कुमार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायतकर्ता श्रवण कुमार के बयान पर थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
तीन सितंबर को पांचवें आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी फरवाईं कलां को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया व वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद करवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।