Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गो सेवा दल के युवाओं ने सात दिन में तोड़ा गोशाला का जर्जर भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 06:07 AM (IST)

    गो सेवा दल के जरिये रिसालियाखेड़ा गांव के युवा सामाजिक सहभागिता का

    Hero Image
    गो सेवा दल के युवाओं ने सात दिन में तोड़ा गोशाला का जर्जर भवन

    संवाद सहयोगी, डबवाली : गो सेवा दल के जरिये रिसालियाखेड़ा गांव के युवा सामाजिक सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से गोशाला में जर्जर भवन को हटाने में लगे हैं। प्रबंधन कमेटी भवन को ठेके पर तुड़वाना चाहती थी। ठेकेदार ने तोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगे थे। जब बात गो सेवा दल को पता चली तो उन्होंने लॉकडाउन को सेवा काल के रूप में मनाने का फैसला लिया। युवक रोज सुबह नौ बजे गोशाला आते, शाम को पांच बजे तक काम करते। सात दिन में युवाओं ने गोशाला में बने दो बड़े गैराज तोड़ दिए। गोशाला के डेढ़ लाख रुपये बचाए, साथ ही ईंटों को सुरक्षित निकाल लिया। युवाओं ने गैराज के पुन: निर्माण के लिए चंदा जुटाना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    इन युवाओं ने किया कार्य गोसेवा दल से जुड़े रविद्र पारीक, देवदत्त मूंड, योगेश नागवान, अमित जोशी, मनीष, मोनू मूंड, अनिल, ऋषि पारीक, दिनेश स्वामी, प्रवीण, मुकेश, साजन सहू, मनीष पारीक, रजत पारीक, संदीप पारीक, प्रकाश सिलग, भूपिद्र पारीक, भीम मांडन, राहुल, संजय, मुकेश, नरेश, कुलदीप, अरुण, मुरारी पारीक, अनिल मूंड, रवि ने गौशाला का जर्जर भवन गिराने में मदद की। रविद्र के मुताबिक पिछले करीब छह सालों से उपरोक्त युवा गौशाला में सेवा कर रहे हैं। ----

    1000 गायों का पालन

    रविद्र पारीक के मुताबिक गांव रिसालियाखेड़ा में गोशाला काफी पुरानी है। इस वक्त 1000 गाय गोशाला में है। नए भवन में आइसीयू वार्ड तथा अन्य वार्डों का निर्माण किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner