Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: टेलीग्राम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, टास्क पूरा करके पैसे कमाने का देता था लालच

    Updated: Thu, 22 May 2025 04:10 PM (IST)

    साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम ऐप से जुड़कर 65 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में रामकिशन नामक एक व्यक्ति को बीकानेर से गिरफ्तार किया है। पीड़ित अंग्रेज नामक एक ग्रामीण को अज्ञात नंबर से कॉल आई थी जिसमें टास्क पूरा करके पैसे कमाने का लालच दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    टेलीग्राम एप से जोड़कर 65 हजार का चूना लगाने वाला आरोपित बीकानेर से गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। साइबर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर गांव फग्गू निवासी व्यक्ति से 65 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपित को नोखा, बीकानेर, राजस्थान से काबू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान रामकिशन निवासी गांव सलुंडिया तहसील नोखा बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गांव फग्गू निवासी अंग्रेज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास काल आई और व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलीग्राम एप से जुड़कर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हो।

    कंपनी का टास्क बताकर देता था लालच

    इसके लिए आपको कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा, जैसे ही टास्क पूरा होगा आपके खाते में रुपये आ जाएंगे। कुछ समय बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक टेलीग्राम लिंक आया जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था।

    उसने लालच में आकर 65 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया और बाद में रुपया निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलीग्राम एप पूरी बंद हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक पीड़ित को एहसास होता वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका था।

    राजस्थान के बीकानेर से किया गिरफ्तार

    थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

    जांच के दौरान साइबर थाना की टीम ने सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपित को नोखा बीकानेर राजस्थान से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया था और रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner