पीएनबी वन एप से ग्रामीण घर बैठें लें डिजिटल सुविधाओं का लाभ
गांव पनिहारी में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के तहत राज
संवाद सूत्र, पनिहारी : गांव पनिहारी में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएनबी के एलडीएम सुनील कुकरेजा बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जबकि विशिष्ट अतिथि प्राइमरी हेल्थ सेंटर इंचार्ज डा. हिमानी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनबी प्रबंधक नरेश मलिक ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में एलडीएम सुनील कुकरेजा ने कहा कि वर्तमान समय में बैंकों के माध्यम से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएनबी ने पीएनबी वन एप लांच किया है, जिसके माध्यम से बैंकिग से जुड़ी अधिकतर सुविधाएं घर बैठे ही उपलब्ध हो जाएंगी, बैंक में आने की आवश्यकता की नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा उपभोक्ताओं के लिए जीवन सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, अटल पेंशन स्कीम, सुकन्या समृद्धि अकाउंट इत्यादि शुरू किए गए हैं, जिनसे जुड़कर उपभोक्ता अपना व अपनों का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। इस मौके पर डा. हिमानी ने आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी। बैंक प्रबंधक नरेश मलिक ने कहा कि बैंक द्वारा आमजन के लिए अनेक ऋण सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनसे बच्चों की शिक्षा, व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूल प्रभारी संतोष देवी, बलजीत कौर, ओमप्रकाश , समाजसेवी शमशेर गुप्ता, सोहन लाल भट्टी, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।