Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनैना चौटाला ने की डीसी रेट के वेतनमान को वर्गीकृत करने की निदा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 05:57 PM (IST)

    इनेलो महिला इकाई की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने राज्य सरकार ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुनैना चौटाला ने की डीसी रेट के वेतनमान को वर्गीकृत करने की निदा

    जागरण संवाददाता, सिरसा : इनेलो महिला इकाई की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों को वर्गीकृत कर वहां डीसी रेट अलग-अलग निर्धारित किए जाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। इनेलो नेत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों को ए, बी व सी वर्ग में बांटकर वहां डीसी रेट पर कार्य कर रहे लोगों के वेतनमान में भी भेदभाव किया गया है जिससे इस वर्ग में कम वेतन में कार्य करने वालों की गुजर बसर होना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शहरों के आधार पर ही वर्गीकरण को बढ़ावा दे रही है तो फिर प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्त उपायुक्तों को भी शहरों के वर्गीकरण के लिहाज से वेतनमान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान गठबंधन सरकार समान विकास को परिभाषित करती है मगर धरातल पर बढ़ती बेरोजगारी में पहले से ही कम वेतनमान पर नौकरी करने वाले लोगों के वेतनमान पर भी कैंची चलाकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया गया है। इनेलो नेत्री ने राज्य सरकार से मांग की है कि डीसी रेट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को समान रूप से समान वेतन दिया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें