एसएस जैन स्कूल में छात्रा अंजनी रही टापर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंजनी ने 476 अंक प्राप् ...और पढ़ें

सिरसा, विज्ञप्ति : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंजनी ने 476 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। योगिता व वृंदा ने 473 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, श्रुति ने 470 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। 30 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रधानाचार्या रेणुबाला, सीनियर को-ऑर्डिनेटर सोनिया जैन ने बताया कि यह परिणाम छात्राओं की लगन, माता-पिता के सहयोग एवं अध्यापकों की मेहनत का फल है।
----------------------
अरुण शर्मा ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक
सिरसा, विज्ञप्ति :
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौ विद्यार्थियों ने मेरिट में परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र अरूण शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान डा. आरएस सांगवान व प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।
----------------
16 विद्यार्थियों ने मेरिट में पाया स्थान
सिरसा, विज्ञप्ति : श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान पाया है। 30 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। शुभम ने 468, रोहित ने 465, अमनदीप ने 463, संजना ने 445, रेहान में 434, जश्न ने 432 व जन्नत ने 427 अंक हासिल किए। न्यू सतलुज एजुकेशन सोसायटी के सचिव श्याम लाल सचदेवा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सब विद्यार्थियों की मेहनत है जो रंग लाई है। शिक्षा विभाग में एपीसी शशि सचदेवा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपके आपसी तालमेल से संभव हो सका है।
-------------------
रिया ने किया स्कूल में टाप
सिरसा, विज्ञप्ति : आर्य गर्ल्स स्कूल के चार विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया, जिसमें रिया ने 92.8 प्रतिशत, सिमरन ने 85 प्रतिशत, बिनम ने 84.8 प्रतिशत व रमनदीप ने 81 प्रतिशत अंक अर्जित किए। स्कूल प्रधान डा. आरएस सांगवान ने स्कूल प्रिसिपल शशि बाला व स्टाफ को बधाई दी और इसे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।
---------------------
तमन्ना ने हासिल किए 478 अंक
सिरसा, विज्ञप्ति : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी डबवाली की तमन्ना ने 478 अंक प्राप्त करके प्रथम, धनवीर ने 473 अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा जतिन ने 460 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक हरि प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों,अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।