सिरसा पुलिस ने स्नैचिंग का खुलासा कर दो आरोपियों को दबोचा, लूटी हुई नकदी और मोटरसाइकिल की बरामद
सिरसा पुलिस ने स्नैचिंग की एक वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 14 जनवरी 2023 को बिंदू रानी नामक महिला का पर्स सूरतगढ़िया चौक के पास से छीना गया था जिसमें नकदी और सोने की अंगूठी थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गगनदीप नामक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद महिपाल को भी गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना शहर सिरसा पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि 14 जनवरी 2023 को जब बिंदू रानी निवासी नोहरिया बाजार, सिरसा अपने भतीजे के साथ खरीदारी करने जा रही थी।
इसी दौरान सूरतगढ़िया चौक के पास दो बाइक सवार युवक उनका पर्स छीनकर फरार हो गए थे। पर्स में 15 हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और एक मोबाइल था। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए आरोपित गगनदीप निवासी मंगाला को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
गहन पूछताछ में आरोपित ने वारदात की साजिश और साथी महिपाल निवासी मंगाला का नाम उगल दिया। आरोपित गगनदीप से 3000 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व छीना गया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया था।
जांच के दौरान आठ सितंबर को आरोपित महिपाल को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपित महिपाल ने वारदात करने स्वीकार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।