Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब ठेके पर लूट मामले में चार आरोपित काबू; पिस्तौल भी बरामद

    डबवाली पुलिस ने आपरेशन आक्रमण के तहत आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मादक पदार्थ तस्करी लूट चोरी और अवैध शस्त्र रखने जैसे मामलों में शामिल लोग शामिल हैं। पुलिस ने पिस्तौल की नोक पर हुई लूट की वारदात को भी सुलझा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।

    By DD Goyal Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    शराब ठेके पर लूट मामले में चार आरोपित काबू, पिस्तौल बरामद। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, डबवाली (सिरसा)। डबवाली पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत शहर, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर नाकाबंदी करके विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

    डबवाली में पुलिस की 24 टीमों में 112 पुलिस कर्मचारियों ने मादक पदार्थ तस्करों एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर रेड की तथा चेकिंग अभियान के दौरान गैर-कानूनी काम करने वालों को काबू कर संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे विशेष अभियान चला। आबकारी, मादक पदार्थ अधिनियम, लूट, चोरी, अवैध शस्त्र अधिनियम व लड़ाई झगड़े के मामलों में संलिप्त 17 आरोपियों को काबू किया गया।

    पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात 24 घंटे में सुलझाई

    सीआईए डबवाली प्रभारी एसआई राजपाल ने बताया कि गांव फुल्लो में शराब ठेके पर हुई लूट की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। 23 अगस्त को लूट हुई थी। हिसार जिले के अग्रोहा निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत कार्रवाई की केस दर्ज किया गया था।

    बाइक सवार बदमाश सेल्जमैन सुरेंद्र के दोस्त राहुल पर पिस्तौल तान कर उसके पास से आईफोन, 2500 रुपये नकद व एक शराब की बोतल लूटकर ले गए थे। जिस पर थाना सदर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान सीआईए की टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर तीनों आरोपितों को काबू किया था।

    आरोपितों की पहचान भूरा सिंह उर्फ मनप्रीत, हरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू, लखविंदर सिंह निवासीगण भगवानगढ जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध पिस्तौल 12 बोर व चोरीशुदा आईफोन 12 और नकदी बरामद की गई है।

    उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणजीत सिंह निवासी भगवानगढ़ को भी काबू कर लिया जिसने इस लूट में प्रयोग शुदा अवैध असला उपलब्ध करवाया था।