Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा डबवाली में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान शुरू, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    डबवाली में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाना और ट्रिपल राइडिंग। पुलिस लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी कर रही है ताकि वे सुरक्षित यात्रा कर सकें।

    Hero Image
    शराब पीकर ड्राइविंग कर रहे आठ पकड़े

    संवाद सहयोगी, डबवाली। डबवाली में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान में बुलेट पटाखा, ध्वनि प्रदूषण, ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, लाइन चेंज व ड्रंकन ड्राइव के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही आमजन को यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि वे जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए ही सफर करें ताकि उनका व सड़क पर आने जाने वाले हर व्यक्ति का सफर सुगम, सुरक्षित व सफल हो।

    इस अभियान के दौरान डबवाली पुलिस ने मुख्य रूप से शराब पीकर ड्राइविंग के आठ, ट्रिपल राइडिंग के दो व लाइन चेंज के तहत 57 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही हुड़दंगबाजी कर आमजन को परेशान करने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए कागजात ना पाए जाने पर दो मोटरसाइकिल भी इम्पाउंड किए गए।

    यातायात पुलिस प्रभारी एसआइ राजकुमार ने बताया कि जो लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतते हैं, और खुद सहित दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है, बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। ऐसे में आमजन समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करें।

    comedy show banner
    comedy show banner