Haryana News: नहरी पानी के लिए परेशान चौटाला के किसान, पेयजल के लिए हजार रुपये देकर खरीद रहे टैंकर
डबवाली के चौटाला गांव में किसानों ने नहरी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। उनकी शिकायत है कि चौटाला माइनर नहर की टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा जिससे पीने के पानी की समस्या हो रही है। किसान पानी की कमी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन्होंने मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए अन्यथा वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

संवाद सहयोगी, डबवाली। गांव चौटाला के किसानों ने चौटाला माइनर की टेल पर अनिश्चितकालीन धरना नहरी विभाग के खिलाफ शुरू कर दिया है।
इससे पहले किसानों ने एक ज्ञापन एसडीएम डबवाली के नाम देकर प्रशासन से टेल पर पीने का पानी पहुंचाने की फरियाद की थी। करीब हफ्ते के बाद भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। आखिर टेल के किसान और दो मोगों के किसानों ने आज 10 बजे चौटाला नहर की टेल पर अनिश्चितकालीन पड़ाव डाल दिया।
सूचना पाकर नहरी विभाग के एसडीओ तथा जेई भारी पुलिस बल के साथ धरनारत किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने एसडीओ से सवाल जवाब किया तो वह किसानों के सवालों का जवाब देने में असमर्थ दिखे। इसके बाद किसानों ने एसडीओ, नहरी विभाग के साथ-साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
एसडीओ को बैरंग वापिस लौटा दिया। किसानों के अनुसार राजस्थान में हरियाणा-पंजाब से पानी जाता है। लेकिन चौटाला गांव की ढाणियों के हालात यह हैं कि पेयजल के लिए लोग संगरिया से पेयजल मोल खरीदने को मजबूर हैं। एक टैंकर पानी 1000 में खरीद रहे हैं।
किसानों ने बताया कि सुबह बेलदार नहर संभालने के लिए आया तो वहां पर मौजूद किसान आनंद पूनियां और एक अन्य ने उनसे कहा कि पानी कितना है तो बेलदार बोला कि सात हिस्से पानी है। उनकी आपस में बहस हुई। जिस पर बेलदार की शिकायत पर एसडीओ ने किसानों के पास पुलिस बल भेज दी।
जिससे किसान गुस्सा गए, किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने कहा कि जब तक चौटाला माइनर की टेल और दो मोगों पर प्रशासन पूरा पानी नहीं देता, तब तक धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर किसान दयाराम उलाणिया, राकेश फगोड़िया, अश्विनी सहारण, विक्रम सहारण, सुरेन्द्र गोदारा, कपूर सिंह, अनुज सहारण, अनिल जाखड, सुखवीर, भंवर लाल, लीलाधर, रामकुमार मौजूद थे। किसानों का कहना है कि वे पिछले दो वर्षों से परेशान हैं।
एसडीओ बोले- मुझे कोर्ट में बहुत काम रहते हैं, समय नहीं है
पंचायत समिति सदस्य भोजराज ने बताया कि उसने एसडीओ से बात की थी। एसडीओ बोले कि क्या मैं इस नहर को टूटने दूं। पहले बुर्जी पर लीकेज हुई थी। तो पानी कम न करूं? पीछे से पानी ही जब कम आ रहा है तब आप बताइए कहां से पूरा पानी छोड़ें?
भोजराम के अनुसार जब उनसे यह कहा गया कि आप लिखकर दें कि पीछे से पानी पूरा नहीं मिल रहा है। हम सरकार से पानी पूरा करने की डिमांड करेंगे। एसडीओ बोले कि हम क्या डिमांड नहीं करते हैं। मैंने कहा कि पानी से संबंधित डाटा हमें उपलब्ध करवाएं। हम डीसी सिरसा से पानी की समस्या को रखेंगे। बोले कि मुझे कोर्ट में बहुत काम रहते हैं, मेरे पास समय नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।