Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा कीटनाशक छिड़काव से कपास की फसल बर्बाद, किसान ने की शिकायत

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:32 PM (IST)

    सिरसा के गांव मेहनाखेड़ा में एक किसान ने कृषि विभाग को शिकायत दी है कि कीटनाशक के छिड़काव के बाद उसकी दो एकड़ और छह कनाल में नरमे की फसल खराब हो गई है। किसान ने बताया कि उसने पांच एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। उसने अधिकारियों से खेत का निरीक्षण करने और मुआवजे की मांग की है।

    Hero Image
    दो एकड़ छह कनाल में नरमे की फसल खराब, विभाग को दी शिकायत

    जागरण संवाददाता, सिरसा। गांव मेहनाखेड़ा में एक किसान ने दो एकड़ छह कनाल नरमे की फसल खराब होने की कृषि विभाग अधिकारियों को शिकायत दी है। किसान ने अधिकारियों से खेत का निरीक्षण किए जाने की मांग की है।

    पीड़ित किसान मदनलाल गोदारा निवासी मेहनाखेड़ा ने बताया कि उसने पांच एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई है और नरमे की बिजाई की है। बीती 18 जुलाई को उसने स्प्रे मशीन से दो एकड़ छह कनाल में कीटनाशक का छिड़काव करवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद अब नरमा खराब हो गया है। जबकि दूसरी मशीन से दूसरे खेत में उसी कीटनाशक का छिड़काव करवाया था उस नरमे को कोई भी नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित ने बताया कि उक्त मशीन से पहले पंजाब में खरपतवार नाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया था।

    जिसके बाद सबसे पहले उसके खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया। ऐसे में अब नरमा खराब होने से उसे काफी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित ने कृषि विभाग अधिकारियों से खेत में निरीक्षण किए जाने की मांग की है।