Haryana News: नहरों में पानी सप्लाई के शेड्यूल में अभी नहीं बदलाव, आठ दिन चालू 16 दिन रहेगी बंदी
सिरसा में बीएमबी भाखड़ा मेन ब्रांच की नहरों में 2400 क्यूसेक पानी की आपूर्ति जारी है हालांकि विभाग को मुख्यालय से कोई नया शेड्यूल नहीं मिला है। 25 मई के बाद फतेहाबाद ब्रांच की नहरों में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी जबकि भाखड़ा की नहरों में बंदी हो सकती है। नहरों में पानी आने से ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से राहत मिलेगी।
जागरण संवाददाता, सिरसा। बीएमबी भाखड़ा मेन ब्रांच की सभी नहरों में 2400 क्यूसेक पानी की सप्लाई बीते दो दिनों से लगातार जारी है। विभाग के पास अभी मुख्यालय से नहरों के संचालन को लेकर नया शेड्यूल नहीं पहुंचा। जिसके चलते 25 मई के बाद भी आठ दिन नहरों में पानी छोड़ने और 16 दिन बंदी का शेड्यूल जारी रहेगा।
शेड्यूल अनुसार 25 मई के बाद फतेहाबाद ब्रांच की सभी नहरों में पानी की सप्लाई जारी हो जाएगी और भाखड़ा की कई नहरों में फिर से बंदी होने की आशंका है। अगर मुख्यालय की तरफ से नया शेड्यूल जारी किया जाता है तो उसके अनुसार नहरों में पानी की सप्लाई दी जाएगी।
जिले में छोटी बड़ी सभी 109 नहरों से गांवों और जलघरों में पानी की सप्लाई होती है। भाखड़ा मेन ब्रांच की करीब 88 और फतेहाबाद ब्रांच की छोटी बड़ी करीब 21 नहरों से पानी की सप्लाई होती है। शुक्रवार टोहाना हेड से बीएमबी की नहरों में पानी की सप्लाई शुरू हो गई।
पुराना शेड्यूल होने के चलते सिंचाई विभाग ने भी जलघर भरने व पशु पक्षियों के लिए सभी नहरों में पानी की सप्लाई जारी कर दी गई है। अगर नया शेड्यूल जारी नहीं होता तो फिर से भाखड़ा की कुछ नहरों में पानी की सप्लाई जारी रहेगी और अन्य नहरे बंद हो जाएगी।
जबकि फतेहाबाद ब्रांच की नहरों में पानी आना शुरू हो जाएगा। जिससे सिरसा, डिंग, नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद के गांवों में पानी पहुंचने से ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी। भाखड़ा की रोड़ी ब्रांच से निकलने वाली नहरों में एक सप्ताह तक पानी की सप्लाई जारी रहेगी।
जलघरों को भरने की फिर से कवायद शुरू
जिले में दो मई तक जलघर भरने के लिए नहरों में पानी की सप्लाई दी थी। तीन-तीन दिनों तक अलग अलग नहरों में पानी छोड़ केवल जलघर ही भरे गए। अब 22 दिन बाद नहरों में फिर से पानी की सप्लाई आने के बाद जलघर भरने की जन स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
अगर पुराना शेड्यूल जारी रहा तो भाखड़ा की कई नहरे बंद होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अभी कई जलघरों में एक से डेढ़ सप्ताह तक का पानी शेष बचा है।
टैंकर भरने के लिए नहरों पर लग रही कतार, लोगों को मिली राहत
भाखड़ा की नहरों से सिरसा के कई गांव, बड़ागुढ़ा, ओढ़ां, कालांवाली, डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद में पानी की सप्लाई होती है। नहरों में पानी आने के बाद अब टैंकरों से पानी भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नहरों पर टैंकरों की कतार भी लग रही है। वहीं चौपटा क्षेत्र के जलघरों में पानी भी खतम हो चुका है। जिसके चलते कई गांवों के ग्रामीणों को टैंकर मंगवाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
नहरों में पानी सप्लाई को लेकर अभी मुख्यालय से कोई भी शेड्यूल नहीं आया है। बिना शेड्यूल के ही नहरों में पानी की सप्लाई जारी है। भाखड़ा की नहरों में पानी की सप्लाई जारी है। जरूरत अनुसार पानी नहरों में पहुंच रहा है।
संदीप शर्मा, एक्सइएन, सिंचाई विभाग सिरसा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।