सिरसा में पत्नी पर शक के चलते पति ने हथौड़े से मारकर की हत्या, थाने में जाकर खुद दी जानकारी
सिरसा की मीरपुर कॉलोनी में मक्खन शर्मा नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी आरती शर्मा की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसने ये ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर की मीरपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति ने हथौड़े से पत्नी के सिर पर वार उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान आरती शर्मा के रूप में हुई है। आरोपित पति मक्खन शर्मा घटना के बाद खुद ही सदर थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
जिसके बाद पुलिस ने मौका स्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वारदात सुबह करीब साढ़े बजे की है। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार मूलत: हंजीरा गांव निवासी मक्खन शर्मा मीरपुर कालोनी में बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता था। उसके दो बच्चे एक 17 वर्षीय बेटी व 14 वर्षीय बेटा दोनों स्कूल में पढ़ते हैं। छुट्टियों के कारण वह अपनी मौसी पायल के घर गांव हंजीरा में गए हुए थे।
मक्खन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। रविवार सुबह उसने सो रही पत्नी आरती के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और सदर थाना पुलिस पहुंचकर पुलिस को घटना बारे बताया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा स्वजन के हवाले कर दिया है। आरोपित पति को राउंडअप कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- सुखदेव, थाना प्रभारी, सदर सिरसा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।