Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में घग्गर नदी का प्रकोप, बांध टूटने से दर्जनों गांवों में जलभराव

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर 45500 क्यूसेक तक पहुँच गया है जिससे कई जगहों पर बांध टूट गए हैं। अहमदपुर पनिहारी और बुर्जकर्मगढ़ के पास बांध टूटने से खेतों में पानी भर गया है और ग्रामीणों को ढाणियाँ खाली करनी पड़ी हैं। रंगा गांव के पास बांध बनाते समय एक ट्रैक्टर घग्गर में गिर गया। खैरेकां से ओटू तक जाने वाली सड़क धंसने लगी है।

    Hero Image
    सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर 45500 क्यूसेक तक पहुँच गया है (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सिरसा में शनिवार को घग्गर का जलस्तर 45500 क्यूसेक तक पहुंच गया। ओटू हैड पर 27500 क्यूसेक पानी आ रहा है। घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने पर शनिवार को ये दो जगह गांव अहमदपुर, पनिहारी और बुर्जकर्मगढ़ गांव के बीच से टूट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शुक्रवार को केलनिया के पास से घग्गर का छोटा बांध टूट गया था। अब घग्गर का छोटा बांध कुल तीन जगहों से टूट गया है। बारिश के कारण तटबंध बांधने का काम बंद हो गया। गांव बुर्जकर्मगढ़, पनिहारी, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द के खेतों में जलभराव होना शुरू हो गया। ग्रामीणाें ने 25 ढाणियों को खाली कर दिया है। 100 से ज्यादा टयूबवेल प्रभावित होंगे।

    जबकि प्रभावित गांवों के चारों ओर मिट्टी लगा रहे हैं, ताकि गांव में जलभराव ना हो। वहींरंगा गांव के पास घग्गर का बांध बांधते हुए भावदीन का मांगे राम का ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर घग्गर नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे घग्गर से निकाला। हालांकि ट्रेक्टर और ट्राली घग्गर में डूब गया।

    खैरेकां से ओटू तक जाने वाली सड़क धंसनी शुरू हो गई। भारी वाहनों की आवा जाही बंद कर दी गई है। ओटू हैड पर जन जीवन सामान्य के लिए ग्रामीणों ने शनिवार को सुखमणि साहिब का पाठ करवाया। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने घग्गर किनारे बसे गांवों का दौरा किया।

    comedy show banner
    comedy show banner