Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sirsa News: एक पंखे और दो बल्ब का बिल भेज दिया 40 हजार, अब महिला लगा रही बिजली बोर्ड से गुहार

    By Ashok DhikavEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 02:53 PM (IST)

    हरियाणा के सिरसा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने बिजली बोर्ड से भारी भरकम बिल मिलने के बाद गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके मकान में सिर्फ एक पंखा और दो बल्ब जलते हैं। लेकिन फिर उसका 40 हजार रुपये का बिल आया है। उसने ये भी कहा कि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

    Hero Image
    एक पंखे और दो बल्ब का बिल भेज दिया 40 हजार, अब महिला लगा रही बिजली बोर्ड से गुहार

    सिरसा, जागरण संवाददाता। "साहब मेरे घर पर एक पंखा और दो बल्ब जलते हैं। लेकिन बिल 40 हजार रुपये भेजा हुआ है। हमारा मकान भी ज्यादातर बंद ही रहता है। फिर भी बिजली बोर्ड ने अनाब-शनाप बिल भेजा हुआ है। अनेक बार बिजली वितरण निगम के चक्कर काट चुकी हूं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।" बिजली निगम के अधिकारियों के सामने अधेड़ उम्र की महिला संतोष ने ये बातें कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बरनाला रोड स्थित सब स्टेशन बिजली घर में मंगलवार सुबह लगाए गए शिकायत निवारण कैंप में स्थानी लोग 17 शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें अधिकतर शिकायत भारी भरकम बिल की ही थी। जिनकी सुनवाई कर निपटारा किया गया।

    शिकायत निवारण कैंप का आयोजन

    स्थानीय 33 केवी ओल्ड साइट सब स्टेशन बिजलीघर बरनाला रोड, सिरसा के प्रांगण में विद्युत निगम की ओर से मंगलवार को एक शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता निगम के अधीक्षक अभियंता, राजेंद्र सबरवाल एवं निगम के शहरी कार्यकारी अभियन्ता इंजीनियर जोगिन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से की।

    17 शिकायतों का निपटारा

    शिकायत निवारण कैंप में कुल 17 शिकायतें (बिजली बिल, मीटर चेकिंग) सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शिकायत निवारण कैंप में इंजी. मदन लाल, अर्धशहरी कार्यकारी अभियन्ता, इंजी. अमित कुमार शहरी उपमंडल अधिकारी, इंजी. राजेश कुमार उपमंडल अधिकारी डिंग व अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।