Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमार रिटर्निंग अधिकारी ने लिया अवकाश, स्थगित हो गए डबवाली नगरपरिषद चेयरमैन चुनाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 06:40 AM (IST)

    संवाद सहयोगी डबवाली रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अश्वनी कुमार मंगलवार को बीमार व पैर में फ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीमार रिटर्निंग अधिकारी ने लिया अवकाश, स्थगित हो गए डबवाली नगरपरिषद चेयरमैन चुनाव

    संवाद सहयोगी, डबवाली : रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अश्वनी कुमार मंगलवार को बीमार व पैर में फ्रेक्चर होने के कारण दो दिन के अवकाश पर चले गए। ऐसे में डबवाली नगरपरिषद चेयरमैन तथा उपचेयरमैन का चुनाव स्थगित हो गया। जिस पर कांग्रेस तथा इनेलो समर्थित पार्षद गुस्सा गए। विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया। बाद में कांग्रेस-इनेलो जिदाबाद के नारे लगाते हुए नप कार्यालय से बाहर निकल गए। बता दें, 11 जुलाई 2019 को कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन तथा उपचेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था। करीब 16 माह बाद दोनों पदों के लिए तारीख तय हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनेलो-कांग्रेस की जुगलबंदी सामने आई चुनाव के लिए कांग्रेस, इनेलो तथा निर्दलीय पार्षदों में जुगलबंदी साफ नजर आ रही थी। निर्दलीय कांग्रेस के 7 पार्षदों सहित कार्यालय पहुंचा तो वहीं इनेलो के तीनों पार्षद पहुंच गए। विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी की प्रतीक्षा करने लगे। चुनावी समय दोपहर 12 बजे वे नहीं आए तो ईओ सुमन लता, सचिव ऋषिकेश चौधरी ने अवकाश पर होने की जानकारी सांझा करते हुए चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी। विधायक समेत गठबंधन के सभी 11 पार्षद बाहर आ गए। विधायक अमित सिहाग ने सरकार पर कथनी और करनी में फर्क करने का आरोप लगाया है।

    ------------ सवाल : क्या उन्हें पता था चुनाव स्थगित होंगे

    चुनाव के लिए नगरपरिषद कार्यालय में इवीएम स्थापित कर दी गई थी। चुनाव कानूनगो राजकुमार के साथ-साथ गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था। कांग्रेस-इनेलो समर्थित पार्षद पहुंच गए थे। लेकिन भाजपा-जेजेपी गठबंधन पार्षद नहीं आए। हालांकि जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां, रणवीर राणा, भाजपा नेता विजय वधवा बाहर खड़े गुफ्तगू करते नजर आए। चुनाव स्थगित होने से पहले भाजपा समर्थित पार्षद बलजीत सिंह, रमेश बागड़ी, भाजपा नेता गौरव मोंगा, अभिमन्यु कोछड़ पहुंचे। विधायक अमित सिहाग कार्यालय में मौजूद थे। सवाल उठता है क्या भाजपा-जेजेपी समर्थित पार्षदों तथा सांसद सुनीता दुग्गल को पहले पता चल गया था कि चुनाव स्थगित होंगे, चूंकि वे आए ही नहीं। ----------- रिटर्निंग अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण चुनाव स्थगित किए गए हैं। नई तारीख भी रिटर्निंग अधिकारी को खुद ही तय करनी है। उसके बाद ही आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। -सुमन लता, ईओ, नगरपरिषद, डबवाली