आक्सीजन प्लांट पर शेड निर्माण का काम पूरा, 161 बड़े और 202 छोटे सिलेंडर भी मिले
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संसाधन जुटाने में जुटा है। नागरिक अस्पताल में 1000 लीटर क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का काम जोरों से चल रहा है।

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संसाधन जुटाने में जुटा है। नागरिक अस्पताल में 1000 लीटर क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का काम जोरों से चल रहा है। आक्सीजन प्लांट के ऊपर लगाए जाने वाले शेड का कार्य करीब करीब पूरा हो चुका है। प्लांट पर अब आक्सीजन बनाने का संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिसके बाद आक्सीजन के लिए नागरिक अस्पताल आत्मनिर्भर हो जाएगा। ---------- नागरिक अस्पताल में बेड्स तक आक्सीजन की सप्लाई के लिए लाइनें बिछाई जा चुकी है। इसके साथ ही विभाग की ओर से अस्पताल को 161 बड़े आक्सीजन सिलेंडर, 202 छोटे आक्सीजन सिलेंडर मिल चुके हैं। अस्पताल के पास वर्तमान में 216 आक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध है। इसके साथ ही डबवाली अस्पताल में भी 500 लीटर का आक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुका है। सीएचसी व पीएचसी स्तर पर भी बेड्स तक आक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाई जा रही है।
-------- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान जून महीने में अचानक बढ़े संक्रमितों की संख्या के आगे स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधन कम पड़ गए थे। सरकारी के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी बेड्स कम पड़ गए थे। आक्सीजन सिलेंडरों को लेकर खूब मारामारी रही। वेल्डिग करने वाले लोगों व फैक्ट्रियों से आक्सीजन सिलेंडर लिए गए। स्वयं उपायुक्त व एसडीएम आक्सीजन सिलेंडर आवंटन में लगे रहे। ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए विभाग अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है।
------ नागरिक अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का कार्य तेज गति से चल रहा है। प्लांट के ऊपर शेड लगाया गया है। जल्द ही आक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में बड़े व छोटे आक्सीजन सिलेंडर व आक्सीजन कंसट्रेटर भी उपलब्ध है। - डा. मनीष बांसल, सिविल सर्जन सिरसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।