रिमांड पर सिधू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शॉर्प शूटर, आखिर किस केस में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी केशव
पंजाब में सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) का हत्यारोपी बठिंडा निवासी शॉर्प शूटर केशव कुमार को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने पंजाब (Punjab News) के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब जेल से वाट्सऐप कॉल कर यू-ट्यूबर से फिरौती मांगी है। इसके साथ ही उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
संवाद सहयोगी, डबवाली। सिधू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल बठिंडा निवासी शॉर्प शूटर केशव कुमार को डबवाली पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
आरोप है कि पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब जेल से वाट्सऐप कॉल कर केशव ने डबवाली निवासी ब्लॉगर, यू-ट्यूबर से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
डबवाली पुलिस केशव के दो सहयोगियों गांव नीलियांवाली हॉल डबवाली निवासी कुशलदीप उर्फ किक्की, गांव नीलियांवाली निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ लक्की को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार हो चुके दोनों आरोपित चचेरे भाई हैं।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 22 जून को केशव के सहयोगियों की मुलाकात डबवाली स्थित एक सैलून पर यू-ट्यूबर के दोस्त से हुई थी। उसके जरिए यू-ट्यूबर को पांच लाख रुपये देने के लिए कहा गया था।
आरोपित ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया था। बताया जाता है कि यू-ट्यूबर के रिश्तेदार ने आरोपित से संपर्क किया। आरोपित ने रिश्तेदार का मोबाइल नंबर केशव को भेज दिया। 24 जून को सुबह साढ़े नौ बजे जेल में बंद केशव ने वॉट्सऐप कॉल के जरिए पांच लाख रुपए की मांग की। इसके साथ ही उसे धमकी भी दी।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को काबू कर लिया है। केशव के नाम का खुलासा होने पर डबवाली पुलिस ने उसका प्रॉडक्शन वॉरंट जारी करवाया। शुक्रवार को गोइंदवाल साहिब पुलिस ने केशव को डबवाली अदालत में पेश करके डबवाली पुलिस को सौंप दिया।
जेल में बरामद हुआ था मोबाइल
केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के अधीक्षक ने 24 जून को जेल में तालाशी के दौरान केशव से एक मोबाइल फोन बरामद किया था। बताया जाता है कि जेल अधीक्षक को देखकर आरोपित ने मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया था। इस वजह से उसकी स्क्रीन टूट गई।
गोइंदवाल पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर केशव के खिलाफ केस दर्ज किया था। डबवाली पुलिस की पूछताछ में केशव ने बताया है कि उसके पास जेल में एक और मोबाइल फोन है। जोकि जेल परिसर में बने पार्क में लगे पौधों के नीचे दबाया हुआ है।
जेल में इकट्ठे रह चुके हैं लक्की और केशव
डबवाली पुलिस ने कुशलदीप तथा सुरेंद्र के खिलाफ 24 जून को मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद कुलशदीप ने पुलिस को बताया था कि उसका चचेरा भाई सुरेंद्र उर्फ लक्की तथा सिधू मूसेवाला हत्याकांड (Siddu Moosewala Murder Case) में आरोपित केशव कुमार फिरोजपुर जेल में इकट्ठे रह चुके हैं। केशव को रुपए की जरूरत है। उसकी जरुरत को पूरा करने के लिए यू-ट्यूबर तथा ब्लॉगर को चुना।