एन्हांसमेंट की राशि कम करवाने के लिए सेक्टरवासियों ने जताया उपमुख्यमंत्री का आभार, अजय सिंह से की भेंट
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 19 पार्ट वन तथा 20 पार्ट 3 के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार शाम को डा. अजय सिंह चौटाला से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।

जागरण संवाददाता, सिरसा : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 19 पार्ट वन तथा 20 पार्ट 3 के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार शाम को डा. अजय सिंह चौटाला से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने एचएसवीपी द्वारा सेक्टर वासियों पर डाली गई भारी-भरकम एन्हांसमेंट के संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किये गए सराहनीय प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से सिरसा के सेक्टरवासी 63 निर्देशानुसार एन्हांसमेंट की किश्तों पर ब्याज कम करवाने तथा ईडीसी का एरिया(बाहरी सड़कें, वाटरवर्क्स) जो कि लगभग 45 एकड़ है, को केल्कुलेशन से बाहर करवाने के लिए मुख्य प्रशासक को सहमत करने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान धन्यवाद के साथ उनका आभार व्यक्त किया गया। इस मौके डा. अजय सिंह चौटाला से अनुरोध किया गया कि पहली एन्हांसमेंट में सेक्टरवासियों द्वारा अधिक वहन किए गए लगभग 1000 रुपये भी सेक्टरवासियों को वापस दिलवाएं जाएं। इस पर डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वो एन्हांसमेंट की लड़ाई में सेक्टरवासियों का सहयोग करेंगे। इस पर सेक्टर20 पार्ट तीन के प्रधान राजपाल सिंह ने कहा कि वे यही बात सेक्टर वासियों को खुद आकर कहें तो सेक्टरवासियों को खुशी होगी। इस पर डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे रविवार शाम को खुद सेक्टर में आकर सेक्टर वासियों को एन्हांसमेंट की लड़ाई में सहयोग देने का आश्वासन देंगे। इस मौके पर उपप्रधान होशियार सिंह, महेंद्र शर्मा उर्फ बंटी, सुखराज सिंह सेवा-मुक्त नायब तहसीलदार, सेक्टर 19 के उप प्रधान टेकचंद, महासचिव कुलदीप सिंह, कैशियर अनिल आईतान , पवन तायल, धर्मचंद रंगा व बहाल सिंह गोदारा भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।