Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सिरसा नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

    सिरसा में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी अमित कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सदर थाना पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है।

    By Subhash Agnihotri Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    नाबालिगा से दुष्कर्म का दूसरा आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल (File Photo)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। जिले के एक गांव की नाबालिगा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जिला झज्जर के गांव डिघल निवासी अमित कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में गत दो जुलाई को पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पीएसआइ कोमल सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ जुलाई को झज्जर के लकड़ियां गांव निवासी अमन को गिरफ्तार किया था।

    पुलिस की जांच के दौरान आरोपित अमित कुमार उर्फ सोनू से वारदात में उपयोग की गई बैलेनो गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया है। आरोपित को पुलिस ने वीरवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।