Haryana News: सिरसा नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सिरसा में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी अमित कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सदर थाना पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। जिले के एक गांव की नाबालिगा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जिला झज्जर के गांव डिघल निवासी अमित कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में गत दो जुलाई को पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पीएसआइ कोमल सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ जुलाई को झज्जर के लकड़ियां गांव निवासी अमन को गिरफ्तार किया था।
पुलिस की जांच के दौरान आरोपित अमित कुमार उर्फ सोनू से वारदात में उपयोग की गई बैलेनो गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया है। आरोपित को पुलिस ने वीरवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।