सिरसा में स्कूल शिक्षक की संदिग्ध मौत, SP से की जांच की मांग
सिरसा के एक निजी स्कूल में शिक्षक अरुण की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्व शिक्षक सुभाष चंद्र ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने इसे मानसिक प्रताड़ना का मामला बताते हुए कहा कि मौत से पहले अरुण ने प्रिसिंपल द्वारा अपमानित किए जाने की बात कही थी और स्कूल की छत पर चले गए थे। सुभाष ने सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर के एक निजी स्कूल के शिक्षक अरुण की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्व शिक्षक सुभाष चंद्र ने एसपी सिरसा को शिकायत भेजी है। उन्होंने इसे मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा मामला बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सुभाष के अनुसार, मौत से पहले अरुण ने एक सहकर्मी को बताया था कि स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे अपमानित किया था। इसके बाद अरुण स्कूल की छत पर गया, जिससे मानसिक तनाव की पुष्टि होती है।
सुभाष ने कहा कि प्रिंसिपल के खिलाफ पूर्व में भी उत्पीड़न और बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी शिकायतें कोर्ट में विचाराधीन हैं।
उन्होंने 27 सितंबर की स्कूल की सीसीटीवी फुटेज को अहम साक्ष्य बताते हुए उसके संरक्षित किए जाने की मांग की है। साथ ही आशंका जताई कि प्रबंधन इसे नष्ट कर सकता है। मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।