Haryana Accident: सिरसा सड़क हादसे में इकलौते भाई की मौत, हादसे में बुजुर्ग घायल
सिरसा के गांव चकराइयां में सड़क हादसे में दो बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। 23 वर्षीय युवक मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के घर जा रहा था तभी अंधेरे में एक बुजुर्ग से टकरा गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। मृतक विदेश जाने की तैयारी कर रहा था।

जागरण संवाददाता सिरसा। गांव चकराइयां के पास सोमवार देर रात को सड़क हादसे में दो बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग भी घायल हो गया। स्वजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने इतेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार खैरपुर स्थित खन्ना कालोनी निवासी 23 वर्षीय लवप्रीत मोटरसाइकिल पर सवार होकर चकराइयां में अपने दोस्त के घर गया था। शाम साढ़े आठ बजे वह सिरसा की तरफ आ रहा था।
तभी गांव चकराइयां के पास एक बुजुर्ग पैदल जा रहा था। अंधेरे के कारण मोटरसाइकिल उनमें जाकर लगी। जिससे चालक लवप्रीत रोड
पर गिर गया और सिर में चोट लगी। मामले की सूचना गांव सरपंच को मिली तो वह घायल को नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए लेकर पहुंचा। लेकिन डाक्टरों ने जांच उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस व मृतक के स्वजनों को दी। वहीं हादसे में घायल बुजुर्ग का भी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सदर थाना पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज कर इतेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा शव शव स्वजनों को सौंप दिया। मृतक के स्वजनों गुरवंत सिंह ने बताया कि लवप्रीत की दो बड़ी बहने है। लवप्रीत विदेश जाने के लिए तैयारी कर रहा था। उनके पिता कुलदीप भी रिटायर्ड पुलिस कर्मी थे। जिनकी दो वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।