Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: डबवाली में आठ जगहों पर छापामारी, दो मेडिकल सील; नशे में प्रयोग होने वाले 315 कैप्सूल बरामद

    By sudhir aryaEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 07:42 PM (IST)

    मंगलवार को डबवाली में डीसीओ रजनीश धानीवाल ने दो मेडिकल सील कर दिए। इनके पास से नशे के लिए प्रयोग होने वाले करीब 315 कैप्सूल तथा गोलियां बरामद हुई थीं। पुलिस की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और वहीं सूचना लीक होने के कारण एक अन्य मेडिकल स्टोर भी बंद मिला। पुलिस को संबंधित पर गहरा संदेह था।

    Hero Image
    डबवाली में संधा मेडिकल हाल पर जांच करते हुए डीसीओ रजनीश धानीवाल

    संवाद सहयोगी, डबवाली। 2 Medical Store Sealed In Dabwali: डबवाली में मंगलवार को नशे में प्रयोग होने वाले करीब 315 कैप्सूल तथा गोलियां मिलने पर डीसीओ रजनीश धानीवाल ने दो मेडिकल सील कर दिए। कार्रवाई पुलिस की सूचना के आधार पर की गई थी। वहीं, सूचना लीक होने के कारण एक मेडिकल बंद भी मिला। पुलिस को संबंधित पर गहरा संदेह था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीओ ने गांव अबूबशहर में एक आरएमपी तथा दो मेडिकल पर छापामारी की। इसके अलावा मांगेआना गांव में मेडिकल स्टोर की जांच की।

    डीसीओ और थाना प्रभारी ने ये बताया

    डीसीओ रजनीश धानीवाल तथा शहर थाना प्रभारी एसआइ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उपमंडल नागरिक अस्पताल के समीप स्थित संधा मेडिकल हाल पर छापामारी की गई। नशे में प्रयोग होने वाले 300 कैप्सूल बरामद हुए।

    पिछले दिनों उपायुक्त ने ऐसे कैप्सूल की खरीद-बेच पर प्रतिबंध लगाया था। उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना पर संचालक गांव नया राजपुरा निवासी रिंकू कंबोज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    मेडिकल संचालक नहीं दिखा पाया खरीद-बेच का रिकॉर्ड 

    डीसीओ ने आगे बताया कि मेडिकल संचालक खरीद-बेच का रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके अलावा फार्मासिस्ट भी नहीं था। धानीवाल के अनुसार बस अड्डा के समीप जस्सी अस्पताल के सामने वाली गली में स्थित मनराज मेडिकल पर नशे में प्रयोग होने वाले 15 कैप्सूल बरामद हुए हैं। मेडिकल को सील कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- मिशन 2024 को लेकर इस दिन पंचकूला में होगी चर्चा, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने बुलाए अपने रणनीतिकार

    इसके अलावा सरकारी अस्पताल के सामने स्थित श्री राम मेडिकल का निरीक्षण किया। लेकिन नशे में प्रयोग होने वाली दवा बरामद नहीं हुई।अबूबशहर और मांगेआना में जांचडीसीओ रजनीश धानीवाल, एसएचओ प्रताप सिंह ने गांव अबूबशहर में तीन जगहों पर जांच की। एक आरएमपी तथा दो मेडिकल का निरीक्षण किया।

    मांगेआना गांव से टीम लौटी खाली हाथ

    जांच के दौरान कहीं पर भी नशे में प्रयोग होने वाली दवा बरामद नहीं हुई। इसके बाद टीम मांगेआना गांव पहुंची। वहां भी दो मेडिकल की जांच की। कुछ बरामद नहीं हुआ।

    ये भी पढ़ें- 43 दिनों से हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बोले- 'भाजपा का दलित प्रेम ढकोसला'