Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:46 PM (IST)
सिरसा में नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने फतेहाबाद की एक नाबालिग को ब्यूटी पार्लर का लालच देकर फंसाया और उसका यौन शोषण किया। आरोपियों ने पीड़िता का सौदा 10 हजार रुपये में किया था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर में नाबालिग लड़कियों को काम का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का महिला थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गिरोह ने फतेहाबाद निवासी एक नाबालिगा को ब्यूटी पार्लर खुलवाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और फिर उसे यौन शोषण का शिकार बनाया। शनिवार को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने 10 सितंबर को मामला दर्ज किया था।
जांच के दौरान पुलिस ने मेला ग्राउंड निवासी पूजा, नाथूसरी चौपटा के गांव राजपुरा साहनी निवासी मनोज कुमार और झोरड़नाली निवासी कीरत सिंह को गिरफ्तार किया है। कीरत सिंह ने नाबालिगा का कथित रूप से यौन शोषण किया।
हिसार के स्पा सेंटर में काम करती थी आरोपिता
पुलिस के अनुसार आरोपिता पूजा पहले हिसार के एक स्पा सेंटर में कार्यरत थी और चार महीने पहले सिरसा के मेला ग्राउंड की गली नंबर चार में आकर रहने लगी थी।
पूजा और मनोज कुमार मिलकर नाबालिग लड़कियों से संपर्क करते थे और उन्हें नौकरी दिलवाने के बहाने बुलाकर देह व्यापार में धकेल देते थे। आरोपितों ने पीड़िता का सौदा 10 हजार रुपये में कीरत सिंह से किया था। यह राशि पूजा के पास बरामद हुई है। वारदात बरनाला रोड स्थित एक निजी होटल में अंजाम दी गई।
पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह गिरोह का पहला मामला सामने आया है, लेकिन हिसार सहित अन्य जिलों में भी इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ जारी है और पुलिस रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।