अंग्रेजी विभाग की प्रो. दीप्ति धर्माणी हुई सेवानिवृत्त
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रो. दीप्ति धर्माणी सेवानिवृत्त हुई। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा फैकल्टी हाउस में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने प्रो. दीप्ति धर्माणी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके सुझाव लिए।

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रो. दीप्ति धर्माणी सेवानिवृत्त हुई। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा फैकल्टी हाउस में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने प्रो. दीप्ति धर्माणी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में प्रो. दीप्ति धर्माणी का अहम योगदान है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजेश बंसल ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है और युवा शक्ति को सही दिशा व दशा प्रदान करता है। प्रो. दीप्ति धर्माणी गत 39 वर्षों से अधिक अध्यापन का कार्य कर रहे है और आठ शोधार्थियों ने उनके दिशा निर्देशन में पीएचडी की। इन्होंने वर्ष 2006 से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में बतौर रीडर अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रो. दीप्ति पीजी बोर्ड, एकेडमिक काउंसिल, कार्यकारी परिषद की सदस्य रह चुकी है और अध्यापन के साथ साथ युवा कल्याण निदेशक, डीन एकेडमिक सहित अनेक विभागों की अध्यक्ष के पदों पर रह चुकी है और इन पदों पर रहते हुए इन्होंने विश्वविद्यालय विकास में अपना अहम योगदान दिया । ----अध्यापकों का भी अहम योगदान
प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि लगभग 39 वर्ष पूर्व उन्होंने एक निजी महाविद्यालय से बतौर शिक्षक अपने कैरियर की शुरुआत की थी। उनकी सफलता के पीछे पारिवारिक सदस्यों के साथ साथ अध्यापकों का भी अहम योगदान रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बिताए गए अनेक अनुभव साझे किए। इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त भूपेंदर धर्माणी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।