प्रो. गणेशी लाल ने किया रमेश गोयल की जल मनका का विमोचन
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सम्मानित रमेश गोयल ने जल संरक्षण का संदेश देन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सम्मानित रमेश गोयल ने जल संरक्षण का संदेश देने वाली 108 चौपाइयों में जल मनका पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक का विमोचन ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने किया। रामायण मनका से प्रेरित होकर लिखी गई इन चौपाइयों के माध्यम से रमेश गोयल ने संदेश दिया है कि हमें जल क्यों और कैसे बचाना चाहिए। राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने रमेश गोयल के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे पहले गोयल द्वारा रचित जल चालीसा से भी लोगों को खूब प्रेरणा मिली। इस अवसर पर मनीष सिगला, शिवकुमार मित्तल, कस्तूरी लाल छाबड़ा, अशोक कुमार गुप्ता, नरेन्द्र सिंह धीगड़ा, मोहित सोनी, देवेन्द्र पाहुजा उपस्थित थे।
रमेश गोयल ने बताया कि 2012 में उनके द्वारा रचित जल चालीसा का विमोचन तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। अब तक 12 संस्करणों में 60 हजार से अधिक प्रतियां प्रकाशित हो चुकी है। इंडिया बुक आफ रिकार्ड 2021 व ओएमजी बुक आफ रिकार्ड में भी जल चालीसा का नाम सम्मिलित है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मान्यता प्रदान करते हुए विभागीय मासिक पत्रिका जल चर्चा के दिसम्बर 2019 अंक के बैक टाइटल पर जल चालीसा प्रकाशित की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।