Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री बाबा रामदेव मंदिर में डाली बाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 10:53 PM (IST)

    गांव कुम्हारिया में श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में डाली बाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। गो भक्त रामतीर्थ शर्मा व बलराम शास्त्री के सानिध्य में ग्रामीणों ने पूजा पाठ हवन यज्ञ नगर परिक्रमा कर डाली बाई की मूर्ति को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया गया।

    Hero Image
    श्री बाबा रामदेव मंदिर में डाली बाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

    संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा :

    गांव कुम्हारिया में श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में डाली बाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। गो भक्त रामतीर्थ शर्मा व बलराम शास्त्री के सानिध्य में ग्रामीणों ने पूजा पाठ, हवन यज्ञ, नगर परिक्रमा कर डाली बाई की मूर्ति को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया गया। जागरण में भजनों द्वारा बाबा रामदेव व डाली बाई की महिमा का गुणगान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी महेंद्र सिंह, बिल्लू बैनीवाल, महेंद्र बैनीवाल, कृष्ण कुमार ने प्रसाद वितरित किया। पवन बैनीवाल, नरेंद्र बैनीवाल, सुरेश भांभू, फतेह चंद बैनीवाल, राजेश बैनीवाल, बसंत कुमार व कागदाना से गोकुल मास्टर ने सपरिवार पूजा पाठ में भाग लिया। इस दौरान पंडित राम तीर्थ शर्मा और बलराम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले डाली बाई की मूर्ति की नगर परिक्रमा की गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके बाद गांव कुम्हारिया के बाबा श्री रामदेव रामदेवरा परिसर में डाली बाई का मंदिर बनाकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में हवन यज्ञ, भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर बलबीर नंबरदार, राजकुमार डारा, सूरत सिंह मेव, बुधराम, सुभाष मेहरड़ा, रोहतास, राजकुमार, संदीप चाहर, राम कुमार, सुमित न्यौल ने भाग लिया। धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव मंदिर का स्थापना दिवस

    सिरसा (विज्ञप्ति) : कागदाना स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में माघ सुदी दसवीं को 212वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

    संस्थापक लाला रतिराम मुरलीधर भोलूसरिया परिवार ने बताया कि सुबह सवा 6 बजे पंचामृत स्नान करवाकर श्रृंगार आरती की गई। श्रद्धालुओं द्वारा बाबा को स्वर्ण आभूषण और चांदी के छत्र व बर्तन अर्पित किए गए। सवा 9 बजे बाबा रामदेव को छप्पन भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्याम सुंदर आर्ट ग्रुप द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं व बच्चों के लिए खिलौनों की स्टालें व झूले भी लगाए गए थे, जिनका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने मेले में जमकर खरीदारी भी की। इस मौके पर शांति देवी, कौशल्या देवी भोलूसरिया, अनिल, आनंद, रमेश, प्रमोद, पवन, कपिल भोलुसरिया, वेद मोदी, अमित बंसल, मंदिर के पुजारी महावीर पारीक मौजूद रहे।