ओवरलोड डिमांड से लगने लगे बिजली कट, रात में शिकायत केंद्र में आई 110 शिकायतें
गर्मी के मौसम के साथ ही बिजली के अघोषित कटों ने परेशानी बढ़ा दी

जागरण संवाददाता, सिरसा : गर्मी के मौसम के साथ ही बिजली के अघोषित कटों ने परेशानी बढ़ा दी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। जहां एक महीने पहले रोजाना जिले में 50 लाख यूनिट बिजली खपत थी वहीं अब वह 65 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। बुधवार रात को बरनाला रोड स्थित बिजलीघर के शिकायत केंद्र में शहरी क्षेत्र से 110 शिकायतें आई। शहर के विभिन्न भागों में अचानक बिजली गुल हो गई। कहीं ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ बिजली आपूर्ति ठप हो गई तो कहीं तारें टूट गई। शहरवासी देर रात तक बिजली समस्या को लेकर शिकायत केंद्र में काल करते रहे। शुक्रवार दिन के समय में भी यहीं स्थिति देखने को मिली। शहर के बरनाला रोड, हिसार रोड इत्यादि क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे के बाद से बिजली गुल रही।
-----------
इंद्रपुरी मुहल्ला में साढ़े छह घंटे बिजली रही गुल, डीसी से की फरियाद तो जागे अधिकारी
शहर के इंद्रपुरी मुहल्ला में बुधवार शाम चार बजे से गायब बिजली रात साढ़े दस बजे के बाद बहाल हुई। कालोनी वासी प्रेम कंदोई ने बताया कि उन्होंने बिजली किल्लत को लेकर अनेक काल की परंतु कहीं सुनवाई नहीं हुई। निगम के अधिकारी कहते कि एसडीओ अथवा एक्सइएन से बात करो। इसके बाद उसने बिजली किल्लत को लेकर उपायुक्त को काल की, जिसके 15 मिनट बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। प्रेम कंदोई ने बताया कि गर्मी के सीजन में बिजली कट लगना सही नहीं है। कोरोना संक्रमित, गर्भवती, बुजुर्ग महिलाओं को परेशानी होती है।
-------
बिजली पर्याप्त, बदल रहे हैं कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर
विद्युत निगम के शहरी एसडीओ मोहन लाल का कहना है कि निगम के पास पर्याप्त मात्रा में बिजली है। लेकिन अचानक बिजली की डिमांड बढ़ जाने से ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ा है, जिस कारण कट लग रहे हैं। पीछे से कोई कट नहीं लग रहा। उन्होंने बताया कि शहर में 100 केवीए के 15 ट्रांसफार्मरों की जगह 200 केवीए के लगाए है। इसके अलावा 10 अन्य जगह ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। गर्मी के चलते पुरानी लाइनें बदलने का काम बंद कर दिया है।
-------
बिजली शिकायत केंद्र से मिली जानकारी मुताबिक पहले रात के समय औसतन 20 से 25 शिकायतें आती थी जो अब चार गुना तक बढ़ गई है। बुधवार रात को 110 शिकायतें आई। जिनका समाधान किया गया। 128 ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ गए, जिन्हें दुरूस्त किया गया। चार जगह तारें टूटी मिली।
--------
निगम के एक जेई के मुताबिक गर्मी के मौसम में बिजली कट लगने की वजह उपभोक्ताओं द्वारा लोड कम दर्ज करवाया जाना है। लोड कम दर्ज करवाने के कारण छोटे ट्रांसफार्मर लगाए होते हैं। गर्मी में जब घरों में एसी, कूलर, पंखे इत्यादि चलते हैं तो ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ जाते हैं।
---------
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि टोल फ्री नंबर 1912 व्यस्त रहता है। इसलिए सिरसा शहर के बिजली उपभोक्ता बिजली किल्लत संबंधित शिकायत के लिए 01666-225002,225003, 238487, 238489 पर काल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।