सिरसा में गेहूं चोरों तक पहुंची पुलिस, दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार
ऐलनाबाद पुलिस ने गेहूं चोरी के मामले में दूसरे आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार किया है। रामप्रताप नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि संदीप और उसके साथी ने उसके घर से 50 किलो गेहूं चुरा लिया। पुलिस ने संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद कृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद। थाना ऐलनाबाद पुलिस ने गांव कुमथला निवासी व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गेहूं चोरी के मामले में दूसरे आरोपित कृष्ण निवासी चिलकणी ढाब को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रगट सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को रामप्रताप निवासी कुमथला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अगस्त को आरोपित संदीप अपने साथी के साथ उसके घर में घुसकर करीब 50 किलो गेहूं चोरी कर ले गया।
शिकायत के आधार पर थाना ऐलनाबाद में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप निवासी कुमथला को 10 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। 17 सितंबर को आरोपित कृष्ण निवासी चिलकणी ढाब को गिरफ्तार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।