रंग लाने लगा पुलिस का अभियान, अब तक नशा छोड़ने के लिए आगे आए 35 युवा
जिले में नशे के प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन क्लीन के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए जहां अभियान चलाया हुआ है वहीं जन जागरूकता अभियान भी चलाया है जिसके तहत पुलिस अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को नशे की बुराइयों व दुष्परिणामों से अवगत करवाते हैं।

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में नशे के प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन क्लीन के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए जहां अभियान चलाया हुआ है वहीं जन जागरूकता अभियान भी चलाया है, जिसके तहत पुलिस अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को नशे की बुराइयों व दुष्परिणामों से अवगत करवाते हैं। नशा करने वालों से नशा छोड़ने का आह्वान करते हैं और खुद उनका इलाज करवाने का भरोसा दिलाते हैं। पुलिस की इस सार्थक पहल का ही असर है कि अब तक जिले के 35 युवा नशा छोड़ने के लिए आगे आए हैं। उनका नागरिक अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को न केवल नशा छोड़ने के लिए जागरूक कर रहे हैं बल्कि उनकी जांच करवाते हैं और फिर उपचार करवाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र तक लेकर जाते हैं।
जनवरी महीने में नागरिक अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में 2400 मरीजों की ओपीडी हुई, इनमें नशा छोड़ने वाले अधिक तादाद में हैं। नशा करने की प्रवृति युवाओं के साथ साथ लड़कियों में भी पनप रही है। हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र में एक युवती आई थी जो हेरोइन सहित सभी तरह का नशा करती है परंतु अब वह नशा छोड़ना चाहती है। कोरोना संक्रमण के कारण पहले नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की आवाजाही कम हो गई थी परंतु अब फिर से रोजाना बड़ी तादाद में मरीज आ रहे हैं।
सात माह में 276 अभियोग दर्ज किए
पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन के करीब सात महीने के कार्यकाल पर नजर दौड़ाएं तो इस अवधि में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 276 अभियोग दर्ज किए हैं और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर 457 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। इस अवधि के दौरान तीन किलो 849 ग्राम हेरोइन, 23 किलो 470 ग्राम अफीम, 1183 किलो 858 ग्राम चूरापोस्त, 58 किलो 738 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा 35,183 नशे की प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है। नशे की रोकथाम के लिए पुलिस ने जारी किया है टोल फ्री नंबर
नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है । इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर भी वट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं। कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दें सकता है।
वर्जन
नशा छोड़ने को लेकर पुलिस द्वारा इस बार जो अभियान चलाया गया है वो सराहनीय है। पुलिस नशा पीड़ितों को लेकर आती है, उनकी जांच करवाती है। अगर वे नशा छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें लाकर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा रही है।अब तक 35 युवाओं को पुलिस भर्ती करवा चुकी है जो नशा छोड़ने के लिए आगे आए हैं।
- डा. पंकज शर्मा, प्रभारी, नशा मुक्ति केंद्र।
वर्जन
जिले में नशे को कम करने के लिए पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ तो विशेष मुहिम चलाई ही हुई है, साथ ही नशा करने वालों का नशा छुड़वाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। नशे की बुराइयों के बारे में अवगत करवाया जाता है, जिसका परिणाम यह है कि युवा खुद ही नशा छोड़ने के लिए आगे आ रहे है। हमारा प्रयास है कि युवा नशे से दूर रहें और सकारात्मक कार्याें में सहयोग करें।
- डा. अर्पित जैन, पुलिस अधीक्षक, सिरसा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।