Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इस बात को लेकर, प्रेमिका की पेट और मुंह पर चाकू से कई वार कर की निर्मम हत्या, पुलिस शिकंजे में आरोपी

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 04 Feb 2024 10:46 AM (IST)

    Sirsa Crime News टाउन पार्क में देर शाम एक युवक ने अपनी प्रेमिका की पेट व मुंह पर चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित प्रेमी ने एंबुलेंस बुलाकर प्रेमिका को नागरिक अस्पताल भी पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुरूआती पूछताछ में पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग का है।

    Hero Image
    Sirsa News: प्रेम-प्रसंग में शक को लेकर हुई कहासुनी के बाद प्रेमिका को चाकू से गोदकर मार डाला।फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर के टाउन पार्क में देर शाम एक युवक ने अपनी प्रेमिका की पेट व मुंह पर चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित प्रेमी ने एंबुलेंस बुलाकर प्रेमिका को नागरिक अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपित को मौका स्थल से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम-प्रसंग में शक को लेकर हुई दोनों के बीच कहासुनी

    प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम-प्रसंग में शक को लेकर हुई कहासुनी का बताया जा रहा है। जगदेव सिंह चौक के पास स्थित इंद्रपुरी मोहल्ला में जीनियस स्कूल वाली गली की रहने वाली 30 वर्षीय सुमन का चार वर्षों से सन्नी नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

    आरोपी ने अपनी प्रेमिका के मोबाइल को करवाया हैक 

    सुमन के पहले पति सुरेश की मृत्यु हो चुकी है, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपित सन्नी एक कॉस्मेटिक की दुकान पर कार्यरत था। आरोपित ने बताया कि उसे सुमन का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था। उसने प्रेमिका के मोबाइल को हैक भी करवाया।

    धारदार चाकू से सुमन के पेट और मुंह पर वार कर किया घायल 

    शनिवार शाम को उसने सुमन को टाउन पार्क में मिलने के लिए बुलाया। यहां मोबाइल जांच के दौरान उन दोनों के बीच झड़प हुई, इसी दौरान आरोपित ने धारदार चाकू से सुमन के पेट व मुंह पर वार कर घायल कर दिया। जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। युवती फैशन स्टोर पर काम करती थी।