सिरसा में पुलिस की कार्रवाई, चोरी के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
ऐलनाबाद पुलिस ने 2023 के चोरी के मामले में फरार तीसरे आरोपी जय किशन उर्फ कृष्ण को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता कृष्ण ने बताया था कि उनके खेत के कमरे से कई चीजें चोरी हो गईं थीं। जांच में सुखदेव किशु और जय किशन की पहचान हुई। दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे।

जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना ऐलनाबाद पुलिस ने वर्ष 2023 में दर्ज चोरी के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपित जय किशन उर्फ कृष्ण निवासी तलवाड़ा खुर्द को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि कृष्ण निवासी तलवाड़ा खुर्द ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर चोर एक स्प्रे ढोलकी, पंखा, चांदी की टोप, स्टील की बाल्टियां, लोहे के नट और कंबल चोरी करके ले गए थे।
जांच के दौरान आरोपितों की पहचान सुखदेव, किशु व जय किशन उर्फ कृष्ण के रूप में हुई थी। पुलिस दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि तीसरा आरोपित जय किशन उर्फ कृष्ण फरार चल रहा था।
14 सितंबर को जयकिशन को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने चोरी में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित से 200 रुपये बरामद किए। आरोपित जय किशन उर्फ कृष्ण को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।