सिरसा में पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल स्नेचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार; स्कूटी बरामद
डबवाली सीआईए स्टाफ ने साइबर सेल की सहायता से खुइयांमलकाना गांव में युवती से मोबाइल छीनने की गुत्थी सुलझाई। आरोपी किंग पाल सिंह मुक्तसर साहिब का निवासी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने स्कूटी पर सवार होकर पता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।

संवाद सहयोगी, डबवाली। सीआईए स्टाफ डबवाली ने साइबर सेल की सहायता से गांव खुइयांमलकाना में युवती से हुई मोबाइल स्नेचिंग की वारदात का राजफाश करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव घुमियारा निवासी किंग पाल सिंह के रूप में हुई है। आरोपित को गांव घुमियारा से काबू किया गया है।
सीआईए डबवाली प्रभारी एसआई राजपाल ने बताया कि एक सितंबर को गांव खुइयां मलकाना निवासी ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 30 अगस्त को दोपहर बाद करीब दो बजे उसकी बहन अपने घर के सामने मौजूद थी।
अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने उससे घर का पता पूछने के बहाने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। जिस पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
मामले की जांच करते हुए उनकी टीम ने साइबर सेल की सहायता से आरोपित के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए उसे पंजाब से काबू कर लिया। आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।