Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 दिन बाद कामर्शियल वाहनों की पासिग हुई शुरू, सेक्टर में नजर आई सैकड़ों गाड़ियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 05:43 AM (IST)

    कामर्शियल वाहनों की पासिग के लिए परिवहन विभाग ने सिरसा में बुधवार

    Hero Image
    21 दिन बाद कामर्शियल वाहनों की पासिग हुई शुरू, सेक्टर में नजर आई सैकड़ों गाड़ियां

    जागरण संवाददाता, सिरसा : कामर्शियल वाहनों की पासिग के लिए परिवहन विभाग ने सिरसा में बुधवार का दिन निर्धारित किया हुआ है। पिछले दो बुधवार को पासिग के लिए टीम उपस्थित नहीं हुई जिसके चलते 21 दिन बाद गाड़ियों को पासिग करवाने के लिए बड़ी संख्या में चालक पहुंच गए। सेक्टर 9 में बनाए गए पार्किंग स्थल पर शाम तक गाड़ियों की लाइनें लगी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालकों के अनुसार 700 से अधिक गाड़ियां पासिग के लिए आई हैं जबकि अधिकारी इनकी संख्या 300 बताते रहे।

    पासिग के लिए आए वाहन से सेक्टर-19 के खाली मैदान में गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई। दिन भर यहां जमावड़ा रहा। वाहन चालकों के अनुसार पिछले दो बुधवार से पासिग नहीं हुई इसीलिए सभी गाड़ियां आज पासिग के लिए आई हैं।

    ----------------

    चालक परेशान, पीने के पानी तक ही नहीं सुविधा

    शमशाबादपट्टी निवासी विनोद कुमार, मोरीवाला निवासी सोनू, खाजाखेड़ा निवासी हरजीत ने बताया कि वे सुबह-सवेरे ही पासिग के लिए पहुंचे और देर शाम तक नंबर आने का इंतजार करते रहे। उन्होंने बताया कि यहां न ही तो पीने के पानी का प्रबंध है और न ही बाथरूम तक की सुविधा है। प्रशासन को पीने के पानी का प्रबंध करना चाहिए।

    -----------------

    पहले पासिग के लिए रात को ही खड़ी कर दी गाड़ियां

    वाहन चालकों ने बताया कि कई वाहन चालक पासिग के लिए रात को ही पासिग प्वाइंट पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी। सुबह 10 बजे के बाद आई गाड़ियों की अभी तक पासिग नहीं हो पाई है। रात को इतनी गाड़ियां खड़ी हो गई कि उन्हीं का नंबर चल रहा है। चालकों का यह भी कहना था कि टोकन नंबर की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि पहले आने वाली गाड़ी पहले पास हो।

    ------------------

    150 से अधिक गाड़ियां पास की

    जिला परिवहन अधिकारी हीरालाल ने बताया कि कमेटी ने 150 से अधिक गाड़ियां 5 बजे तक पास कर दी हैं। देर शाम तक गाड़ियों की पासिग में लगे हुए हैं। जिन गाड़ियों की आज पासिग नहीं हो पाएगी उन्हें अगले बुधवार को आना होगा। सिरसा में पासिग के लिए यही दिन निर्धारित है। नियम में प्रावधान है कि एक माह पहले भी पासिग करवाई जा सकती है लेकिन ज्यादातर चालक आखिरी समय पर ही पासिग के लिए आते हैं। इसमें विभाग की कोई गलती नहीं है। पीने के पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी।