Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोयल के निजी प्रयास से 2450 वर्ग गज में बनेगा पर्यावरण भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 08:04 AM (IST)

    वर्षों से जल बचाव की मुहिम चलाने वाले पर्यावरणविद रमेश गोयल ने पर्यावरण भवन बनाने के लिए 600 गज जमीन दान दे दी है। कुल 2450 वर्ग गज भूमि पर पर्यावरण भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोयल के निजी प्रयास से 2450 वर्ग गज में बनेगा पर्यावरण भवन

    जागरण संवाददाता, सिरसा : वर्षों से जल बचाव की मुहिम चलाने वाले पर्यावरणविद रमेश गोयल ने पर्यावरण भवन बनाने के लिए 600 गज जमीन दान दे दी है। कुल 2450 वर्ग गज भूमि पर पर्यावरण भवन बनाने की जिम्मेवारी पर्यावरण प्रेरणा संस्था के हाथ में रहेगी। पर्यावरण भवन की पहल पर्यावरणविद एवं वाटर हीरो अवार्डी रमेश गोयल एडवोकेट ने सिरसा सहित कई राज्यों में पर्यावरण संरक्षण व जल बचाने की मुहिम चलाई हुई है। उन्होंने ही पर्यावरण प्रेरणा संस्था का गठन वर्ष 2007-08 में किया था जिसकी अब नौ प्रांतों में इकाई स्थापित है। अब उन्होंने पर्यावरण से जुड़े ट्रेनी कार्यक्रम व दूसरे प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरण भवन बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए जमीन दान दे दी है। करीबन दो करोड़ के प्रोजेक्ट में पर्यावरण के हर घटक की मिलेगी जानकारी रमेश गोयल एडवोकेट ने बताया कि यह एक अलग तरह का पर्यावरण भवन होगा जिसमें समस्या के समाधान पर बल दिया जाएगा। पानी की बचत किन-किन तरीकों से की जा सकती है यह देखा जा सकेगा। प्लास्टिक का कैसे सदुपयोग करें और उसे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे उसका लेकर अलग-अलग डैमों होंगे। व्यर्थ के सामान का निर्माण कार्य में कैसे प्रयोग करें इसकी भी जानकारी मिलेगी। संस्था का अभियान सिगल यूथ प्लास्टिक प्रयोग रोकने को लेकर थैली छोड़ो, थैला पकड़ो की ट्रेनिग भी यहां करवाई जाएगी। रमेश गोयल ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए जो सीखा है उसे अब तक सभा व अन्य स्थानों पर समझाते आए हैं। इस भवन में पर्यावरण के जितने भी घटक हैं उन सबके बारे में जानकारी हासिल होगी ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें