Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी थाना रोड पर बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Dec 2018 06:06 PM (IST)

    शहरवासियों को नए साल में मल्टी स्टोरी पार्किंग की सुविधा मिल सक

    सिटी थाना रोड पर बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

    जागरण संवाददाता, सिरसा :

    शहरवासियों को नए साल में मल्टी स्टोरी पार्किंग की सुविधा मिल सकती है और वह भी बाजार में। तीन साल पहले मुख्यमंत्री ने मल्टी स्टोरी पार्किंग की घोषणा की थी लेकिन तब इसे पुराना सदर थाना क्षेत्र के पास बनाया जाना प्रस्तावित था लेकिन यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ा। अब इसके स्थान पर बाजार में जगह तलाशी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद ने थाना रोड पर तीन जगहों की पहचान की है जो मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए प्रयोग की जा सकती है। एक जगह सिटी थाना के सामने पुराना खंड शिक्षा कार्यालय, दूसरी मोहंता मार्केट का बंद पड़ा स्कूल तथा तीसरा पुराना सिटी थाने वाली जगह बताई गई है।

    फतेहाबाद की तर्ज पर बनेगी पार्किंग

    शहर के बीचोंबीच बनाई जाने वाली पार्किंग फतेहाबाद में बनी पार्किंग की तर्ज पर बनेगी। फतेहाबाद में दो मंजिला पार्किंग है जबकि सिरसा में तीन मंजिला पार्किंग बनेंगी। आकार में भी यह फतेहाबाद की पार्किंग से बड़ी होगी। अधिकारियों के अनुसार तीनों ही जमीनें अलग अलग विभागों की हैं, संबधित विभाग से जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा। सीएम अनाउंसमेंट में पहले ही बहुत देरी हुई

    मुख्यमंत्री की घोषणा में सिरसा में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ा। शहर में ट्रैफिक के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है, इसके लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग की आवश्यकता महसूस की गई। पूर्व में इसके लिए मांग की गई है। अब बाजार में तीन जगह देखी है, उम्मीद है नए साल में यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ जाएगा।

    - सुरेंद्र भाटिया, सचिव नागरिक परिषद नगर परिषद की ओर से बाजार में तीन जगह देखी गई है जहां मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जा सकती है। इस संबंध में पत्र व्यवहार किया जा रहा है। जमीन दूसरे विभाग की है, इसलिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए भी लिख दिया गया है।

    वीरेंद्र ¨सह, ईओ नगर परिषद