Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा के लिए मांगी अगरतला व कोटा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 06:23 AM (IST)

    सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से जल्द ही सिरसा को दो ट्रेन मिल सकती

    Hero Image
    सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा के लिए मांगी अगरतला व कोटा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन

    जागरण संवाददाता, सिरसा : सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से जल्द ही सिरसा को दो ट्रेन मिल सकती हैं। इसके लिए सांसद दुग्गल ने विगत दिनों रेलमंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात पीएस मिश्रा व एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नरेंद्र पाटिल से मुलाकात की हैं। सांसद ने सिरसा संसदीय क्षेत्र को देश के बड़े नगरों की रेल सुविधा देने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 14019/14020 अगरतला-आनंद विहार त्रिपुरा सुंदरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार वाया रोहतक, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिडा, फिरोजपुर तक करने के अलावा कोटा से चलकर हिसार तक आने वाली दैनिक ट्रेन को सिरसा तक विस्तारित करवाने की मांग की हैं। रेलमंत्री ने सांसद की मांग पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी किये हैं। इस पर रेलवे के संबंधित जोन से जस्टिफिकेशन रिपोर्ट मांगी गई हैं। --------------- ये होंगे फायदे प्रत्येक वीरवार को दोपहर दो बजे अगरतला से रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1.05 बजे आनंद विहार पहुंचने वाली त्रिपुरा सुंदरी ट्रेन का अगर विस्तार होता हैं तो सिरसा के रेल यात्रियों को कानपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलीपुत्र, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, गुहावटी सहित अगरतला की सीधी रेल सेवा मिलेगी। विस्तार के बाद यह शनिवार की शाम को सिरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही हैं। आनंद विहार से वापसी में यह गाड़ी संख्या 14020 प्रत्येक सोमवार की रात को रवाना होती हैं। इसी प्रकार कोटा से चलकर तीन दिन वाया चुरू हिसार तक आने वाली दैनिक ट्रेन के सिरसा तक विस्तार से सिरसा के रेल यात्रियों को सादुलपुर, चुरू, रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, जयपुर सवाई माधोपुर, कोटा के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। इसी प्रकार चार दिन वाया लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझनू, नवलगढ़ कोटा जाने की सुविधा मिलेगी। --------------- सुविधाओं के विस्तारीकरण का भेजा जा चुका है 2.50 करोड़ राशि का प्रस्ताव गौरतलब है कि सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए पहले ही 2.50 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव पहले ही भेज दिया है। सांसद द्वारा दिए प्रस्ताव के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर तमाम मांगे शामिल हैं। सांसद द्वारा प्रस्ताव में शामिल सभी सुविधाओं व रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किए जाने के संबंध में रेलवे मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे के अन्य आला अधिकारियों से मिलकर विस्तार से चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें